इस्लाम में सबसे पाक महीना रमजान का माना जाता है, इस महीनों में 30 दिन तक रोजा रखते हैं और अल्लाह से इबादत करते हैं, रमजान का चांद डूबने और ईद का चांद नजर आने पर उसके अगले दिन चांद की पहली तारीख को ईद का त्यौहार मनाया जाता है। जिसे ईद उल-फित्र कहा जाता है, ईद का त्यौहार को सभी आपस में मिल के मनाते है और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं, पूरे विश्व में ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है